Virat Kohli was fined after his team maintained a slow over-rate against Chennai Super Kings on Sunday in its first defeat of the season. Royal Challengers Bangalore skipper Virat Kohli was fined Rs 12 lakh for his team's slow over-rate against Chennai Super Kings in an IPL game on Sunday.Kohli will incur a fine of 24 lakh if his team is found to have a slow over-rate a second time.additionally, each member of his team will be fined 6 lakh and 25 percent of their match fee.
आइपीएल के 19वें मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स और बैंगलोर की टीमें आमने-सामने थी, इस मुकाबले में बैंगलोर को सीजन की पहली हार मिली, टीम को 69 रन से हार का सामना करना पड़ा। आइपीएल के 19वें मुकाबले में चेन्नई की टीम के खिलाफ आरसीबी की गेंदबाजी निर्धारित समय के अंदर खत्म नहीं हुई। पहले बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई ने 20 ओवर में रवींद्र जडेजा के तूफानी अर्धशतक के दम पर 191 रन का स्कोर खड़ा किया था। मैच के आखिरी ओवर में उन्होंने हर्षल पटेल के ओवर में 5 छक्के लगाते हुए कुल 37 रन बना डाले।जुर्माना के एवज में कोहली को मैच में मिलने वाली फीस से 12 लाख रुपए काटे जाने का फैसला लिया गया।
#IPL2021 #CSKvsRCB #ViratKohli